मास्को : दुनिया में जारी कोरोना के कहर के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि देश न्यूनतम नुकसान के साथ कोरोनो वायरस महामारी से बाहर निकल रहा है। हम इस तथ्य के बारे में बात कर रहे हैं कि कुछ निश्चित लागतों, समस्याओं, और नुकसान को लेकर,लेकिन फिर भी हम एक सामान्य गति से हैं।
इसलिए हम न्यूनतम नुकसान के साथ कोराना वायरस से पूरे आत्मविश्वास से बाहर निकलने के लिए काम कर रहे हैं। इस महामारी से निपटने के लिए संघीय सरकार और क्षेत्रीय प्रशासन एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं। अमेरिका की तुलना में देश में महामारी से कम नुकसान हुआ है।
उनकी तुलना में हमने संक्रमण से निपटने के लिए बेहतर काम किया है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में पूरे विश्व में रूस का तीसरा स्थान है। रूस में कोरोना से अब तक 528267 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6938 लोगों की मौत हुई है जबकि 279536 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।