
कोलकाता : कोलकाता ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल की शनिवार को यहां के एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने कहा कि कोलकाता पुलिस विभाग में कोरोना वायरस के कारण यह दूसरी मौत का मामला सामने आया है।
उन्होंने बताया कि कांस्टेबल दिलीप सरकार को कुछ दिन पहले ही कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन शनिवार को उनकी मौत हो गई। पिछले शनिवार को भी शेक्सपीयर पुलिस थाने में तैनात एक अन्य कांस्टेबल की कोविड-19 के कारण मौत हो गई थी। वहीं, पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार को कम से कम 40 पुलिसकर्मियों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
Shrestha Sharad Samman Awards