कोलकाता। केंद्र सरकार ने मदर टेरेसा द्वारा स्थापित मिशनरीज ऑफ चैरिटी के सारे बैंक खातों में लेनदेन पर रोक लगा दी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दावा किया। बनर्जी ने यह दावा भी किया कि इस कदम से मिशनरीज ऑफ चैरिटी के 22,000 रोगियों और कर्मचारियों को भोजन तथा दवाएं नहीं मिल पा रहीं।
सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार के इशारे पर सभी खातों को फ्रीज कर दिया गया है। क्रिसमस के दौरान सभी खातों में लेनदेन बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। मिशनरीज ऑफ चैरिटी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम सब कुछ जानते हैं, हम अभी कुछ नहीं कहने वाले हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘क्रिसमस पर यह बात सुनकर स्तब्ध हूं कि केंद्र सरकार ने भारत में मदर टेरेसा के मिशनरीज ऑफ चैरिटी के सभी बैंक खातों में लेनदेन रोक दिया है। उनके 22,000 रोगियों और कर्मचारियों को भोजन और दवाएं नहीं मिल पा रहीं। बनर्जी ने कहा, ‘‘कानून सर्वोपरि है, लेकिन मानवीयता के नाते किये जाने वाले प्रयासों से समझौता नहीं होना चाहिए।’’