धनबाद/कोलकाता : निर्माता निर्देशक गुड्डू जान ने भोजपुरी इंडस्ट्री में एक नई कंपनी वॉच टाइम एंटरटेनमेंट का शुभारंभ किया हैं। कंपनी के सीईओ गुड्डू जान हैं और वर्तमान समय में नियमित ऑडियो, वीडियो डिजिटली ‘वॉच टाइम एंटरटेनमेंट पर रिलीज किया जा रहा हैं। जैसा कि गुड्डू जान ने बताया कि उन्होने वर्षों की मेहनत और प्रयास से इस कंपनी की शुरुआत की हैं, जो पूर्ण रूप से भोजपुरी में फ़िल्म और म्यूजिक वीडियो का निर्माण व रिलीज करेगी। आने वालें समय में कंपनी फिल्मों के राइट्स भी लेगी लेकिन, फिलहाल कंपनी म्यूजिक वीडियो के निर्माण और रिलीज मे लगी है। भोजपुरी के लोकप्रिय गायक गायिकाओं के म्यूजिक वीडियो की तैयारी जोरों पर है। सम्भवतः नए साल से चर्चित व लोकप्रिय भोजपुरी कलाकारों के मनोरंजन का जलवा इस कंपनी के यूट्यूब चैनल में दिखने लगेगा। नए साल में भोजपुरी सुपरस्टार्स को लेकर कंपनी फिल्में भी बनाने वाली हैं।
आपको बता दें गुड्डू जान धनबाद के रहने वालें हैं और मध्यमवर्गीय परिवार में इनका पालन पोषण हुआ हैं। ग्रामीण परिवेश में पलें बड़े हुए और इन्होंने अपनी शिक्षा भी देश की कोयला राजधानी धनबाद से की। वर्तमान में कोलकाता से ‘वॉच टाइम एंटरटेनमेंट’ कंपनी का संचालन कर रहें हैं। बचपन गरीबी में बीता और जब तक होश सम्भालतें माता पिता गुजर गए। बड़े भाई के सहयोग से ही आगें बढ़े। नौकरी करने के भी अवसर मिले।लेकिन, नौकरी छोड़ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ही कुछ कर गुजरने का जुनून लेकर उतरें हैं। गुड्डू जान का कहना हैं कि भोजपुरी आज के समय में विश्व स्तर पर अपनी लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं और साल भर में बहुत सारी फिल्मों का निर्माण भी हो रहा है।बात करें म्यूजिक वीडियो की तो यूट्यूब पर इसकी भरमार हैं। ऐसे में वॉच टाइम एंटरटेनमेंट कुछ अलग और बेहतरीन कार्य करने का प्रयास करेगी। जिससे दर्शकों को नया अनुभव मिलें और नए प्रतिभाशाली कलाकारों को मौके भी मिलें।