डॉ. अश्‍वनी कुमार दुबे द्वारा लिखित पुस्‍तक ”टूल्‍स एण्‍ड टेक्निक्स इन बायोलॉजी” का हुआ विमोचन

मध्य प्रदेश : भारतीय शिक्षण मण्‍डल महाकौशल प्रांत एवं श्री कृष्‍णा विश्‍वविद्यालय, छतरपुर के संयुक्‍त तत्‍वधान में राष्‍ट्रीय शिक्षानीति में शिक्षकों की भूमिका विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन श्री कृष्‍णा विश्‍वविद्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि एवं मुख्‍य वक्‍ता मुकुल मुकुंद कानिटकर, अखिल भारतीय संगठन मंत्री, भारतीय शिक्षण मण्‍डल, विशिष्‍ट अतिथि माननीय डॉ. भरत शरण सिंह चेयरमैन, मध्‍यप्रदेश निजी विश्‍वविद्यालय विनियामक आयोग भोपाल, प्रो. टी. आर. थापक कुलपति महाराजा छत्रसाल बुंदेलखण्‍ड विश्‍वविद्यालय, छतरपुर, डॉ. अनिल धगट कुलपति, डॉ. बृजेन्‍द्र सिंह गौतम कुलाधिपति श्री कृष्‍णा विश्‍वविद्यालय, स्‍वच्‍छ भारत मिशन की ब्रांड एम्‍बेसडर डॉ. नंदिता पाठक, डॉ. पुष्पेंद्र सिंह गौतम चेयरमैन, प्रो. कमलेश गौतम महाकौशल प्रांत मंत्री, देवेंद्र पनवार अखिल भारतीय सह-कोश प्रमुख, डॉ. संजय पाठक सह प्रांत मंत्री, डॉ. सतीश मिश्रा युवा आयाम प्रमुख, दयानिधि उरमलिया प्रांत संगठन मंत्री, पत्रकार बंधु एवं शहर के गणमान्‍य नागरिक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर ईएसडब्ल्यू सोसाइटी खजुराहो के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं श्री कृष्णा विश्वविद्यालय के प्राणी शास्त्र के प्राध्यापक डॉ. अश्वनी कुमार दुबे द्वारा लिखित पुस्तक ”टूल्‍स एण्‍ड टेक्‍निक इन बायोलॉजी” का विमोचन मुकुल मुकुंद कानिटकर के कर कमलों द्वारा किया गया। इस पुस्तक में प्रिंसिपल एंड एप्लीकेशन ऑफ बायोलॉजी, कंप्यूटर एडिड टेक्निक्स, क्रायोटेक्निक्स एंड सेपरेशन टेक्निक्स, रेडियो आइसोटोप, इम्यूनोलॉजिकल, इम्यूनो डिटेक्शन एंड सर्जिकल टेक्निक्स हिस्ट्रोलॉजिकल एंड सेल कल्चर टेक्निक्स, साइटोलॉजिकल मॉलिक्यूलर बायोलॉजी टेक्निक्स तथा कोविड-19 टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी दी गई है। वर्तमान में इस किताब की उपयोगिता स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के अलावा रिसर्च मेथेडोलॉजी एवं शोधशोध कार्य कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी साबित होगी। डॉ दुबे द्वारा अभी तक 23 से अधिक रिसर्च पेपर एवं 12 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया जा चुका है। डॉ. अश्वनी कुमार दुबे के शुभचिंतकों ने बधाइयां प्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + seventeen =