सात दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में शामिल हुई 11 महिलाएं
दुर्गेश शुक्ला, खड़गपुर : अपनी विभिन्न प्रकार की शारीरिक व मानसिक बीमारियों से मुक्ति पाने की उम्मीद लेकर प्रकृति के सानिध्य में सात दिन बिताने के बाद प्रतिभागी 11 महिलाओं में जिस नवीन ऊर्जा, उत्साह व उमंग का संचार हुआ, वह काफी काबिले तारीफ रहा। यही नहीं प्रतिभागी महिलाओं ने न सिर्फ अपनी-अपनी बीमारी से मुक्ति पाने की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाए बल्कि सात दिनों के परीश्रम का प्रतिफल भी साफ दिखने लगा। हम बात कर रहे हैं खड़गपुर शहर अंर्तगत साउथ साइड स्थित निरोगधाम में विगत दिनों आयोजित हुए सात दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर की। निरोगधाम के प्रमुख डॉ. आमोद कुमार के सानिध्य में आयोजित हुए इस शिविर में नीरू शर्मा, निर्मला शर्मा, संगीता अग्रवाल, विमला शर्मा, योगिता विश्वानल, रानी विश्वापल, रेखा अग्रवाल, अंजू, नैना ठक्कार, मिठु साहा व नेहा प्रसाद ने भाग लिया।
शिविर के समापन समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि बांकुड़ा से आए जयंत मित्रा के साथ अन्य सम्मानित अतिथियों में योग शिक्षक हीरालाल व संदीप अग्रवाल समेत अन्य प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रतिभागियों के चिकित्सा परिणाम जारी करते हुए डॉ. आमोद कुमार ने कहा कि औसतन 5 से 7 किग्रा वजन प्रतिभागियों का घटा है, जो उनकी तरह-तरह की बीमारियों से मुक्ति की दिशा में सार्थक कदम है। इसके अलावा रक्तचाप, मधुमेह, घुटने व कमर दर्द की समस्याओं में भी सार्थक परिणाम देखने को मिले हैं। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान प्रतिभागियों के मानसिक, आध्यात्मिक व शारीरिक क्षमता को बढ़ाने पर जोर दिया गया। अपने अनुभवों को साझा करते हुए प्रतिभागियों ने कहा कि यहां आकर हमें जीवन का सत्य और अपने आप को पहचानने की शक्ति मिली। वास्तव में प्रकृति से दूर जाकर हम किसी बीमारी से मुक्ति नहीं पा सकते हैं।