कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव के अपने उम्मीदवारों को हिंसा और बाहुबल का सहारा लेने के खिलाफ आगाह करते हुए शनिवार को कहा कि जो लोग आदेश का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा। 144 वार्डों वाले कोलकाता नगर निगम के लिए 19 दिसंबर को मतदान होगा। आज टीएमसी के सभी 144 उम्मीदवारों की एक बंद कमरे में बैठक हुई, जिसे मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने संबोधित किया।
बैठक के बाद टीएमसी के उम्मीदवार तारक सिंह ने कहा, “हमारे नेता अभिषेक बनर्जी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पार्टी केएमसी चुनावों के दौरान बाहुबल या हिंसा के इस्तेमाल को बर्दाश्त नहीं करेगी।” सिंह ने बताया, ”उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर कोई पार्टी के आदेश का उल्लंघन करता है, तो शीर्ष नेतृत्व से उसकी नजदीकी और उसके कद की परवाह किये बिना उसे पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा।”
कोलकाता के 2 वार्डों में कांग्रेस और वाममोर्चा को नहीं मिल रहा उम्मीदवार : कोलकाता नगर निगम के सभी वार्डों में वाममोर्चा और कांग्रेस उम्मीदवार नहीं उतार पायी। कांग्रेस ने कुल 125 और वाममोर्चा ने 128 वार्डों में उम्मीदवारों की घोषणा की है जबकि कांग्रेस 19 और वाममोर्चा 16 वार्डों में उम्मीदवार घोषित नहीं कर पायी। वहीं दक्षिण कोलकाता के 134 और 142 नं. वार्डों में कांग्रेस अथवा वाममोर्चा दोनों ही ओर से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा गया है। ऐसे में दोनों ही वार्डों में वाम व कांग्रेस के समर्थक इस उलझन में हैं कि वे किसे वोट दें।
फिलहाल ये दोनों ही वार्ड तृणमूल के पास हैं। 134 नंबर वार्ड में मौजूदा कोऑर्डिनेटर शम्स इकबाल को ही तृणमूल ने टिकट दिया है। वहीं वार्ड नं. 142 में भी मौजूद कोऑर्डिनेटर रघुनाथ पात्र को पुनः मौका मिला है। वाम व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता इतने दिनों तक इन वार्डों में सत्ताधारी तृणमूल को हराने की बात करते आये हैं। ऐसे में भाजपा के विरोध के लिए तृणमूल को वोट देने की बात जिला नेतृत्व द्वारा कहना संभव नहीं है।