धर्मवीर कुमार सिंह, कोलकाता : डनलप में सेफ ड्राइव सेव लाइफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस के सभी अधिकारी शामिल थे। उन्होंने लोगों को ट्राफिक नियम पालन करने को कहा। उन्होंने बताया कि जीवन बहुत ही महत्वपूर्ण है। जब भी आप बाइक चलाएं तो हेलमेट का इस्तेमाल करें। कार चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें और कोरोना के नियम को पालन करते हुए मास्क पहनना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
बैरकपुर पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने कोलकाता हिन्दी न्यूज़ के संवाददाता धर्मवीर कुमार सिंह को जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम लोगों के लिए बहुत जरूरी है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दुर्घटनाओं को कम करना है, क्योंकि लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है और यह कार्यक्रम पिछले साल भी हुआ था। जिसकी वजह से पिछले साल से दुर्घटना इस बार काफी कम हुआ। दुर्घटनाओं के रफ्तार को कम करने के लिए हमलोगों ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है और इस कार्यक्रम के माध्यम से हमलोग लोगों को जागरूक कर रहे है। उल्लेखनीय है कि सेफ ड्राइव सेव लाइफ कार्यक्रम का आयोजन 01 दिसंबर 2021 से 31 जनवरी 2022 तक पूरे राज्य में होगी।