दांतन : भाकपा की ओर से शुक्रवार को दांतन में बड़ी संख्या में लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित नेताओं में कामरेड अशोक सेन, विप्लव भट, गुणधर पात्र तथा माधव घोष आदि शामिल रहे। कुल 450 परिवारों को राहत के तौर पर अनाज और जरूरी सामग्री दी गई जो जीवन यापन के लिए जरूरी मानी जाती है। भाकपा नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के लॉक डाउन जैसे तानाशाही फैसले के चलते करोड़ों देशवासियों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ी। अपने न्यूनतम कर्तव्य के तहत हम लगातार सामग्री वितरण अभियान चला रहे हैं।