#Bhojpuri Film: भोजपुरी फिल्म ‘करिया’ प्रदर्शन के लिए तैयार

काली दास पाण्डेय : शक्ति फिल्म्स इंडस्ट्रीज के बैनर तले अंगद कुमार ओझा द्वारा निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘करिया’ अब बहुत जल्द ही सिनेदर्शकों तक पहुंचने वाली है। तेलगु फ़िल्म ‘वायरस’ से अपने अभिनय का परचम लहराने वाले अंगद कुमार ओझा भोजपुरी फिल्म जगत में बतौर लेखक, निर्देशक, निर्माता के रूप में सक्रिय हैं। तेलगु और भोजपुरी में निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘करिया’ में अंगद कुमार ओझा के साथ ज़ोया खान  अपने अभिनय का जलवा बिखेरती नज़र आएगी।

इस फिल्म की पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य तेज गति से जारी है। संगीतकार वीरेंद्र पॉल के मधुर संगीत से सजी इस फिल्म के डीओपी टी शबरी नाथ, नृत्य निर्देशक प्रसून यादव, एक्शन डायरेक्टर दिनेश यादव, कला डायरेक्टर राजीव शर्मा, प्रोडक्शन कंट्रोलर जीतू बाबा और प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। एक संदेशपरक फैमिली ड्रामा के रूप में प्रस्तुत की जा रही इस फिल्म के अन्य मुख्य कलाकार मनोज टाइगर, अमित शुक्ला, प्रकाश जैस, बालेश्वर सिंह, अयाज खान, बीना पांडेय, सोनिया मिश्रा और ज्योति मिश्रा आदि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 2 =