कोलकाता : कोरोना खतरे के चलते वेस्ट बंगाल बोर्ड के उच्च माध्यमिक की टाली गई परीक्षाओं को लेने के लिए हाल ही में राज्य सरकार ने नई तारीखों का ऐलान किया था। अब परीक्षाओं की तारीख बदल गई है। मंगलवार को राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि वेस्ट बंगाल बोर्ड के उच्च माध्यमिक की बाकी परीक्षा 29 जून के बदले 2 जुलाई से शुरू होंगी। यानी की बाकी परीक्षाएं अब 2, 6 और 8 जुलाई को ली जाएंगी।
बीते 1 जून से देशभर में अनलॉक 1 के साथ-साथ 30 जून तक के लिए कंटेनमेंट जोन में लाॅकडाउन 5.0 लागू है। 30 जून तक स्कूल, काॅलेज, विश्वविद्यालय समेत सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं। गौरतलब हो कि 20 मई को उच्च माध्यमिक की टाली गई परीक्षाओं को लेने के लिए राज्य सरकार ने नई तारीखों का ऐलान किया था।
राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा था कि बेस्ट बंगाल बोर्ड के उच्च माध्यमिक की बाकी परीक्षाओं को 29 जून, 2 और 6 जुलाई को लिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि परीक्षा केन्द्र में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा। एक केंद्र में 80 से अधिकतम 100 परीक्षार्थी बैठ सकेंगे। परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर आना होगा तथा सेनेटाइजर भी साथ रखना होगा।