काली दास पाण्डेय, मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर स्क्रीन राइटर शफीक अंसारी का लंबी बीमारी के बाद मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में बुधवार 3 नवम्बर को 84 वर्ष की आयु में अहले सुबह निधन हो गया। ‘बागबान’ फेम मशहूर स्क्रीन राइटर शफीक अंसारी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1974 में धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा अभिनीत फिल्म ‘दोस्त’ से एक लेखक के रूप में की थी। 1990 में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी स्टारर ‘दिल का हीरा’ के बाद उन्होंने दिलीप कुमार गोविंदा और माधुरी दीक्षित स्टारर ‘इज्जतदार’ और उसके बाद ‘प्यार हुआ चोरी चोरी’ जिसमें मिथुन और दक्षिण भारतीय अभिनेत्री गौतमी थे।
शफीक अंसारी ने कालांतर बॉलीवुड के चर्चित व अनुभवी फिल्म निर्माता बीआर चोपड़ा के साथ हाथ मिलाया और प्रतिफल स्वरूप 2003 में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और सलमान खान अभिनीत ‘बागबान’ जैसी सुपरहिट फिल्म सिनेदर्शकों तक पहुँच पाई। आज भले ही शफीक अंसारी हमारे बीच नहीं है परंतु अपनी फिल्मों के माध्यम से युगों युगों तक सिनेदर्शकों के दिल में बने रहेंगे।