हावड़ा। वृहतर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन (अंतर्गत अ.भा.मा.म.संगठन ) की ओर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती नंदिता जी चौधरी (MLA) के कर कमलों द्वारा 29 अक्टूबर 2021 को मित्र संघ अस्पताल, हावड़ा में दोपहर 1:30 बजे ऑक्सीजन मशीन का लोकार्पण किया गया।
इस आयोजन के विशिष्ट अतिथि श्रीमती राज जी झंवर (राष्ट्रीय महिला सेवा ट्रस्ट उपाध्यक्ष), श्री दिनेश जी पेड़ीवाल ( माहेश्वरी पत्रिका नागपुर बोर्ड सदस्य), श्री नन्दकुमार जी लढ़ा (वृहतर माहेश्वरी सभा मंत्री), श्रीमती सुशीला जी माहेश्वरी की उपस्थिति से इस कार्य में गरिमायुक्त शोभा बढ़ी।
इनके अलावा विशेष अतिथि श्रीमती आशा जी माहेश्वरी मारवाड़ी महिला संगठन मंत्री, श्रीमती सुधा जी मूंदड़ा समाजसेवी, श्रीमती रश्मि जी की बिनानी पूर्वांचल महिला अधिकार समिति सह प्रभारी एवं अंचलों के अध्यक्ष, मंत्री , संयोजक, सह संयोजक सहित तकरीबन 25 सदस्यों की गरिमापूर्ण उपस्थिति सराहनीय रही। दक्षिण कोलकाता माहेश्वरी महिला संगठन के सौजन्य से सेवा कार्य किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती शुभांगी जी राठी (कार्यक्रम सह संयोजक)एवम् धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती चंद्रकला जी तापडिया (कार्यक्रम सह संयोजक) द्वारा दिया गया।
धन्यवाद
निर्मला मल्ल- प्रदेश अध्यक्ष।
मंजु पेड़ीवाल, कुसुम मुंदडा,वंदना बिनानी,चंद्रकला तापड़िया,शुभांगी राठी, गायत्री राठी
75 दिवसीय कार्यक्रम सह संयोजक
कोलकाता प्रदेश।