तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : रेल परिसेवा और परिचालन के क्षेत्र में स्टेशन मास्टरों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उनकी छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती है, जिनके निराकरण का यथोचित प्रयास किया जाएगा।
ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के मंगलवार को क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का यही निष्कर्ष रहा।
केंद्रीय कार्यसमिति के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय, गार्डेनरीच में रेल महाप्रबंधक अर्चना जोशी तथा पीसीओएम और डीसीपीओ को सौंपे गए ज्ञापन में दक्षिण पूर्व रेलवे स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों में महासचिव दिलीप कुमार, जोनल अध्यक्ष अरविंद कुजूर, वित्त सचिव संजय कुमार, मंडल सचिव चक्रधरपुर अविनाश कुमार, सरोज कुमार मंडल सचिव तथा सतीश कुमार मंडल वित्त सचिव खड़गपुर, सुजीत दास, स्टेशन मास्टर, टिकियापाड़ा, रूपेश कुमार, स्टेशन मास्टर, आंदुल तथा संगठन की केंद्रीय कार्यसमिति के सहायक सचिव ए.के. सिंह आदि शामिल रहे।
पदाधिकारियों ने बताया कि मंडल के बाद हमने महाप्रबंधक समेत क्षेत्रीय स्तर के शीर्ष अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है। हमारी मांगों में रिक्त पदों पर बहाली, महिला स्टेशन मास्टरों के लिए चेंजिंग रूम तथा वेतन और भत्ते संबंधी विसंगतियों को दूर करने की मांग प्रमुख है। प्रशासन से मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार का आश्वासन मिला है।