शारजाह। चरित असालंका (नाबाद 80 )और भानुका राजपक्षे ( 53 ) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच 86 रन की जोरदार साझेदारी की बदौलत श्रीलंका ने बंगलादेश को आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप एक के मुकाबले में रविवार को पांच विकेट से पराजित कर दिया। बंगलादेश को महत्वपूर्ण मौके पर श्रीलंका के दो कैच टपकाना भारी पड़ा और इसका नतीजा उसे हार के रूप में मिला।
बंगलादेश ने ओपनर मोहम्मद नईम (62) और मुशफिकुर रहीम (नाबाद 57) के शानदार अर्धशतकों से क्वालीफायर बंगलादेश ने 20 ओवर में चार विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि श्रीलंका ने 18.5 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन बनाकर पूरे अंक हासिल किये। बंगलादेश की पारी में नईम ने 52 गेंदों पर 62 रन की पारी में छह चौके लगाए जबकि मुशफिकुर ने 37 गेंदों पर नाबाद 57 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए।
दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 73 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मुशफिकुर ने नईम का विकेट गिरने के बाद अफीफ हुसैन के साथ चौथे विकेट के लिए 21 और कप्तान महमूदुल्लाह के साथ पांचवें विकेट की अविजित साझेदारी में नाबाद 21 रन जोड़े। अफीफ ने सात रन और महमूदुल्लाह ने पांच गेंदों पर दो चौकों की मदद से नाबाद 10 रन बनाये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने अपने शीर्ष चार बल्लेबाज 9.4 ओवर तक 79 रन तक गंवा दिए थे। लेकिन असालंका एक छोर पर जमे हुए थे और अपने शॉट खेल रहे थे। बंगलादेश की टीम इस समय तक हावी थी लेकिन लिटन दास ने महत्वपूर्ण मौकों पर दो कैच टपकाये और मैच बंगलादेश के हाथों से निकल गया।
प्लेयर ऑफ द मैच बने असालंका ने 49 गेंदों पर पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 80 रन की मैच विजयी पारी खेली जबकि राजपक्षे ने 165 के स्कोर पर आउट होने से पहले 31 गेंदों पर 53 रन में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। असालंका ने नासुम अहमद के पारी के 19 वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विजयी चौका मारा।
संक्षिप्त स्कोर
बंगलादेश: 20 ओवर में चार विकेट पर 171
श्रीलंका: 18.5 ओवर में पांच विकेट पर 172