कोलकाता। बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा अल्पसंख्यक हिंदुओं के धार्मिक आयोजनों एवं उनसे जुड़े लोगों पर किये जा रहे हमलों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। शुभेन्दु ने एक दिन पहले बांग्लादेश में इस्कान के एक सदस्य की हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए कट्टरपंथियों ने इस्कॉन मंदिर पर हमले किए थे और दर्शनार्थियों को मारा पीटा था।
इसके अलावा संस्था के सदस्य पार्थ दास की हत्या कर दी थी। इसी को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश सरकार से तत्काल हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में इस्कॉन द्वारा किए गए आधिकारिक ट्वीट को उन्होंने रिट्वीट किया है जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है कि एक दिन पहले बांग्लादेश में 200 से अधिक लोगों की भीड़ ने बर्बर तरीके से पार्थ को मौत के घाट उतारा था। इसके पहले इसी तरह से वहां दुर्गा पूजा पंडाल में भी हमले किए गए थे जिसे लेकर शुभेंदु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की थी।