कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद की हिंसा की आग अब दुर्गा पूजा पंडालों तक पहुंच गई है। सोमवार देर रात कुछ बदमाशों ने पंडाल पर लाठियों और रॉड से हमला कर दिया। इन लोगों ने पंडाल को नुकसान पहुंचाया है। दरअसल, कांकुड़गाछी इलाके में हिंसा में मारे गए भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की याद में दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया था। पंडाल में मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना हो रही थी।
आरोप है कि सोमवार रात सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े लोगों ने उस पंडाल पर हमला कर दिया। न केवल पंडाल को तोड़ा बल्कि कथित तौर पर मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचाया है। अभिजीत के परिजनों का आरोप है कि सोमवार देर रात कुछ बदमाश बाइक से आये और लाठियों और रॉड से हमला कर दिया। पूजा पंडाल में तोड़फोड़ करने का प्रयास किया गया। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस घटना में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। हमले से अभिजीत का परिवार में असुरक्षा का माहौल है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।