लेन-देन में पारदर्शिता है रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता!!

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : व्यापारिक लेन-देन में रेलवे पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। इस मामले में “जीरो एरर” की नीति अपनाई जा रही है। खड़गपुर रेल मंडल के ग्राहक शिकायत निस्तारण सह वेंडर मीट 2021 में यह बात वरीय अधिकारियों ने कही। स्थानीय सीनियर डीएमएम आफिस में आयोजित इस सम्मेलन में खड़गपुर रेलमंडल के सीनियर डीएम एमडी एल.एन. प्रभाकर, चीफ विजलेंस इंस्पेक्टर मानस बनर्जी तथा एडी एमएम देववर्त दे समेत मंडल के विभिन्न भागों से आए बड़ी संख्या में वेंडर्स और आपूर्तिकर्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि रेलवे बड़ी संख्या में लोगों के साथ कारोबारी गतिविधियां चलाती है। वित्तीय लेन देन में ईमानदारी और पारदर्शिता के लिए ई मार्केट प्लेस नीति अपनाई जा रही है। रेलवे से विभिन्न स्तर पर जुड़े वेंडर्स की शिकायतों के अविलंब निस्तारण के लिए यह वेंडर्स मीट की जाती है, जिससे शिकायतों की गुंजाइश ही न रहे। इस लक्ष्य को पाने के लिए उनके सुझाव भी लिए गए। उन्होंने कहा कि महकमा इस मामले में “जीरो टॉलरेंस” की नीति पर कायम रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =