रक्त की एक बूंद जीवन की आशा लेकर आता है : अरुप राय

उमेश तिवारी, हावड़ा : हावड़ा नगर निगम के 29 नंबर के पूर्व पार्षद दिवंगत समर सिंह की याद में रविवार को लोगों ने रक्तदान किया। राउंड टैंक लेन स्थित अशोक एथेलेटिक क्लब द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में 200 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन मध्य हावड़ा के विधायक और मंत्री अरुप राय ने किया। उन्होंने रक्तदान को महान कार्य बताया। उन्होंने कहा कि रक्त की एक बूंद जीवन की आशा लेकर आता है, किसी का जीवन बचाता है। रक्तदान करने वाला व्यक्ति नहीं जानता कि उसका रक्त किसके शरीर में जा रहा है। उन्होंने सभी से रक्तदान करने की अपील की साथ ही कोरोना काल में सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन को मानने की अपील की।

राजन सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में डोमजूर के विधायक कल्याण घोष, विक्रम चौधरी, लगन देव सिंह, अनिल चौबे सहित कई तृणमूल नेता व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। संस्था के सचिव राजन सिंह ने सभी अतिथियों का दुपट्टा ओढ़ा कर अभिवादन किया। राजन सिंह ने बताया कि पिछले 12 वर्षों से दिवंगत पार्षद व मेरे पिता समर सिंह की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, इस रक्तदान शिविर में हर व्यक्ति को भाग लेना चाहिए। रक्त की एक बूंद किसी का जीवन बचाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में गोपाल सिंह, लिली सिंह, विष्णु प्रसाद, विशाल पाण्डेय, पंकज सिंह व संजीत सिंह का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता भूपेंद्र प्रताप सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 10 =