खड़गपुर रेल मंडल में “स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत” का आह्वान!!

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व . लाल बहादुर की जयंती पर शनिवार को खड़गपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर “स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत” का आह्वान किया गया । मंडल मुख्यालय खड़गपुर रेलवे स्टेशन परिसर और इसके आस-पास विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। डी आर एम मनोरंजन प्रधान के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन और सर्कुलेटिंग एरिया में झाड़ू लगा कर स्वच्छता अभियान का संदेश देने की कोशिश की गई ।

प्रधान ने रेल कर्मियों से आह्वान किया कि न गंदगी फैलाएं और न ही अपने आस-पास गंदगी फैलने दें। इस अवसर पर स्टेशन पर विशेष नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसके तहत यात्रियों से अनुरोध किया गया कि स्वच्छ रेल तथा स्वच्छ भारत बनाने में वे रेलवे की मदद करें। प्लेटफॉर्मों तथा रेल डिब्बों में गंदगी इधर -उधर न फेंकें।

इस तरह का स्वच्छता अभियान मंडल के अन्यान्य स्टेशनों जैसे हिजली, बालासोर तथा मेदिनीपुर में भी अधिकारियों के नेतृत्व में चलाया गया । इस मौके पर वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्यिक प्रबंधक तथा जनसंपर्क अधिकारी गजराज सिंह चारण तथा वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक सचिन कुमार वर्मा समेत बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + eighteen =