वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अमेरिका, भारत, जापान एवं ऑस्ट्रेलिया का चतुष्कोणीय फ्रेमवर्क (क्वॉड) वैश्विक बेहतरी के लिए एक ताकत के रूप में काम करेगा और उन्हें विश्वास है कि क्वाड देश हिंद-प्रशांत क्षेत्र समेत विश्व भर में शांति एवं समृद्धि सुनिश्चित करने में मदद करेंगे।
मोदी ने कहा, “वर्ष-2004 की सुनामी के बाद चारों देश पहली बार हिंद-प्रशांत क्षेत्र की सहायता के लिए एक साथ आए हैं। क्वाड साझीदार के रूप में हम आज दुनिया की मदद कर रहे हैं जो कोविड 19 महामारी से जूझ रही है। हमारी क्वाड वैक्सीन पहल हिन्द प्रशांत क्षेत्रीय देशों के लिए एक बड़ी मदद होगी।”
क्वाड ने हमारे साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर क्वाड ने अपनी सकारात्मक सोच और दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है। प्रौद्योगिकी , वैश्विक सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन अथवा कोविड के खिलाफ लड़ाई , इन सभी संदर्भोँ पर मुझे यहां अपने मित्रों के साथ चर्चा करने में खुशी होगी।” इससे पहले प्रधानमंत्री ने क्वाड बैठक की मेजबानी के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन को धन्यवाद दिया।