उज्जैन : राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा 23 सितंबर को सायं 5 बजे राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जयंती के अवसर पर आभासी संगोष्ठी ‘‘रामधारी सिंह दिनकर : राष्ट्रीय-सामाजिक परिप्रेक्ष्य में‘‘ आयोजन होगा। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव एवं संयोजक डॉ. प्रभु चौधरी द्वारा देते हुए बताया कि संगोष्ठी में मुख्य अतिथि डॉ. जी.डी. अग्रवाल इन्दौर, विशिष्ट अतिथि डॉ. शहाबुद्दीन शेख पुणे, अध्यक्षता सुवर्णा जाधव, मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा उज्जैन, विशिष्ट वक्ता डॉ. शैलचन्द्रा, डॉ. उर्वशी उपाध्याय, डॉ. रश्मि चौबे, डॉ. मंजु रूस्तगी, डॉ. शोभा राणे रहेंगे।
संगोष्ठी के आयोजक डॉ. बालासाहेब तोरस्कर, स्वागताध्यक्ष डॉ. सुरेखा मंत्री, प्रस्तावक डॉ. ममता झा, संचालक पूर्णिमा कौशिक होगी। संगोष्ठी में सम्मिलित होने की अपील राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीबृज किशोर शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. निशा जोशी, डॉ. हेमन्त पाल, उपमहासचिव डॉ. आशीष नायक, लता जोशी, मनीषा सिंह, डॉ. शिवा लोहारिया, ज्योति तिवारी आदि ने की है।