खड़गपुर : मध्य अंचल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, कोलकाता द्वारा अपने कार्यालय सहित स्टेशन स्तर पर केन्द्री्य रिजर्व पुलिस बल के सभी कार्यालयों (पुलिस महानिरीक्षक, पश्चिम बंगाल सेक्टर मुख्यालय, पुलिस उप महानिरीक्षक, सिगनल रेंज, कमाण्डेंट-3 सिगनल एवं 167 बटालियन के0रि0पु0 बल) का 3 सिगनल बटालियन के प्रांगण साल्ट लेक, कोलकाता में कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु जारी किया गया दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर राजेश कुमार सहाय, पुलिस उप महानिरीक्ष, सिंगनल रेंज, कोलकाता, (मुख्य अतिथि) विजय शंकर पाण्डेय, कमाण्डेंट-3 सिगनल बटालियन, एस. एन. मण्डल, कमाण्डेंट-167 बटालियन तथा सभी अधिकारी, मंत्रालयिक कार्मिक, अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा महानिदेशक महोदय का ‘’राजभाषा संदेश’’ पढकर सुनाया गया एवं ‘’राजभाषा प्रतिज्ञा’’ दिलाई गयी। हिंदी पखवाडे के दौरान हिंदी व्यवहार प्रतियोगिता, संयुक्त हिंदी कार्यशाला, हिंदी टिप्पण-आलेखन प्रतियोगिता एवं हिंदी टंकण प्रतियोगिता आयोजित की गयी। हिंदी कार्यशाला के दौरान संतोष कुमार, सहायक कमाण्डेंट (राजभाषा) एवं सुजीत कुमार सिंह, सहायक कमाण्डेंट (राजभाषा) द्वारा विभिन्न विषयों पर व्या ख्याएन दिया गया।
इन सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि द्वारा ‘’प्रशस्ति पत्र’’ प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा संबोधन भाषण में हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए यह अवगत कराया कि हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा एवं राजभाषा भी है। अपना अधिकांश सरकारी कार्य हिंदी में करें। इसमें काम करना सरल है। हिंदी में काम करके राजभाषा का गौरव बढाए। सरकारी कामकाज के दौरान कठिन शब्दों के प्रयोग से बचा जाए और यथासंभव प्रचलित एवं सरल शब्दों का प्रयोग किया जाए। ततपश्चात धन्यवाद ज्ञापन के साथ हिंदी दिवस कार्यक्रम सुगमता एवं हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ।