तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : ओवर ब्रिज और अविलंब लोकल ट्रेन चलाने की मांग पर बेलदा रेल यात्री व नागरिक कल्याण समिति के सदस्यों ने सोमवार को प्रदर्शन किया और वरीय रेल अधिकारी समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों को स्मार पत्र सौंपा। इस अवसर पर उपस्थित समिति के पदाधिकारियों में प्रदीप दास, राम लाल राठी, तुषार जाना, सुशांत पाणिग्रही, गौरी शंकर प्रधान तथा मानस प्रधान आदि प्रमुख रहे।
बेलदा स्टेशन मैनेजर के माध्यम से स्मार पत्र खड़गपुर मंडल रेल प्रबंधक को प्रेषित किया गया, जिसकी प्रतिलिपियां बीडीओ, थाना प्रभारी, एसडीपीओ और पंचायत प्रधान को भी प्रेषित की गई। स्थानीय ओवर ब्रिज की आवश्यकता पर जोर देते हुए स्मार पत्र में कहा गया कि इसके अभाव में लोगों को भीषण परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं बाघाजतीन पैसेंजर, बेलदा-हावड़ा लोकल और जालेश्वर-हावड़ा लोकल का परिचालन तत्काल शुरू करने की मांग भी की गई। समिति की ओर से कहा गया कि मांगें न माने जाने पर चरम पथ के रूप में वे सड़क जाम कर यातायात ठप करने को मजबूर होंगे।