Kolkata : तृणमूल के वरिष्ठ नेता सुखेंदु शेखर रॉय ने दावा किया कि ममता बनर्जी भवानीपुर में भारी अंतर से उपचुनाव जीतेंगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के अनुभवी नेता ममता से हारने के डर से खड़े नहीं हुए हैं। इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी पलट जवाब देते हुए कहा कि कोर्ट के बाद वोट में भी हराएंगे। भवानीपुर में ममता के खिलाफ ‘हेवीवेट उम्मीदवार’ को लेकर भाजपा के भीतर कयास लगाए जा रहे थे।
अंत में बिल्कुल नया चेहरा अधिवक्ता प्रियंका टिबरेवाल के नाम पर नेतृत्व की सहमति बनी और इसके साथ ही तृणमूल-भाजपा के बीच रोचक वादविवाद शुरुआत हो चुकी है। शनिवार को तृणमूल के वरिष्ठ नेता सुखेंदु शेखर राय ने खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि भाजपा के अनुभवी नेता खड़े होने से डरते हैं, इन्हें कैसे जिताएंगे? इसके जवाब में दिलीप घोष ने कहा कि कोर्ट के बाद वोट में भी हराएंगे।
यह दावा करते हुए कि ममता बनर्जी भवानीपुर में बड़े अंतर से जीतेंगी, सुखेंदु शेखर राय ने कहा कि कोई भी अनुभवी भाजपा नेता खड़ा नहीं होना चाहता था। भवानीपुर में खड़े होने की हिम्मत किसी में नहीं है। जब आप खुद ही खड़े होने से डरते हैं, तब आप दूसरों को कैसे जीता सकते हैं?’
उनके जवाब में दिलीप घोष ने टिप्पणी की, कार्यकर्ता लड़ेंगे, पार्टी साथ में है। तृणमूल ने पूरे मंत्रिमंडल को उतार दिया है। भाजपा के पास भी विधायक और सांसद हैं। नंदीग्राम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “सुखेंदु शेखर राय पिछली वीडियो को देखें, जिसमे उन्होनें दावा किया था कि ममता नंदीग्राम में कितने वोटों से चुनाव जीतेंगी।” दिलीप घोष ने भवानीपुर में ममता को पराजित करने की भी घोषणा की। दिलीप घोष ने कहा कि ‘बड़े नेता को छोड़ दीजिए, टिबरेवाल को संभालिए। कोर्ट में हराया है, वोट में भी हराएंगे।’