कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अगले महीने से शराब और सस्ती हो सकती है। राज्य आबकारी विभाग औऱ शराब निर्माता संस्थानों के साथ कई दौर की बैठकों के बाद इस बात पर सहमति बनी है। पता चला है कि सितंबर महीने के दूसरे सप्ताह से भारत में बनने वाली विदेशी शराब की कीमत 20 फ़ीसदी तक कम हो सकती है। इसके अलावा बियर की कीमत भी कम होगी।
दरअसल अप्रैल 2020 में शराब की कीमत बढ़ी थी जिसके बाद राज्य भर में शराब की बिक्री और सेवन में कमी आई है। इसकी वजह से राज्य सरकार को वित्तीय नुकसान हो रहा है। इसी को देखते हुए पिछले दो महीने से राज्य आबकारी विभाग के प्रतिनिधि लगातार शराब निर्माता कंपनियों के साथ बैठकें कर रहे थे।
अब यह निर्णय लिया गया है कि सितंबर के दूसरे सप्ताह से अंग्रेजी शराब की कीमत में 20 फ़ीसदी की कमी की जाएगी। इसके अलावा सितंबर महीने के तीसरे सप्ताह से बीयर की कीमत में भी कमी होगी। माना जा रहा है कि इससे शराब की बिक्री भी बढ़ेगी और राज्य सरकार का वित्तीय कोष भी बढ़ेगा।