Corona in India : देश में रिकवरी दर घटकर 97.56 प्रतिशत हुई

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,759 नये मामले सामने आए है और इस बीच स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी आने से रिकवरी दर घटकर 97.56 फीसदी हो गई है।
देश में शुक्रवार को एक करोड़ तीन लाख 35 हजार 290 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 62 करोड़ 29 लाख 89 हजार 134 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,759 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 26 लाख 49 हजार 947 हो गया है। इस दौरान 31 हजार 374 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 18 लाख 52 हजार 802 हो गयी है।

इसी अवधि में सक्रिय मामले 14,876 बढ़कर तीन लाख 59 हजार 775 पहुंच गये हैं। इस दौरान 509 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 4,37,370 पहुंच गया है। देश में लगातार तीन दिनों से सक्रिय मामलों इजाफा हो रहा है। देश में सक्रिय मामलों की दर फिर से बढ़कर 1.10 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर घट कर 97.56 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1183 बढ़कर 55,091 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 3,301 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 62,55,451 हो गयी है, जबकि 170 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,36,900 हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 4 =