राजीव कुमार झा। लखीसराय बिहार का एक छोटा सा शहर है और यह पहले मुँगेर जिले का हिस्सा हुआ करता था। मुँगेर में बिहार के कुछ इलाकों पर शासन करने के लिए बंगाल के पाल वंश के राजाओं ने यहाँ अपना सामंत नियुक्त किया था और इनके द्वारा लखीसराय में हरोहर नदी के तट पर 11 वीं शताब्दी में एक सुंदर शिव मंदिर की स्थापना की गयी थी। इस मंदिर के भू गर्भ में स्थित जीर्णावशेष 1977 में प्रकाश में आये और यहाँ उत्खनन में प्राप्त शिवलिंग एवं अन्य देव मूर्तियों को एक भव्य नवनिर्मित मंदिर में प्रतिष्ठित किया गया। बिहार में लखीसराय जिले का यह मंदिर अशोकधाम के नाम से प्रसिद्ध है।
अशोक धाम का मंदिर लखीसराय, बड़हिया रोड पर बालगुदर के पास चौकी गाँव में स्थित है। इस मंदिर के पुरावशेषों की खोज अशोक नाम के एक स्थानीय बालक के द्वारा की गयी थी इसलिए यह मंदिर उसके नाम पर अशोक धाम के नाम से प्रसिद्ध है।
यहाँ काफी दूर-दूर से श्रद्धालु बाबा इंद्रदमनेश्वर महादेव का दर्शन करने आते हैं। शिवरात्रि के अलावा सावन में यहाँ विशेष पूजा अर्चना संपन्न होती है। बिहार सरकार के द्वारा यहाँ सुंदर संग्रहालय भी स्थापित कराया जा रहा है।