पूर्व मेदिनीपुर : श्रद्धापूर्वक याद किए गए नेताजी सुभाष चंद्र बोस

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : सारा बांग्ला नेताजी सुभाष चंद्र बोस १२५ वें वर्ष आयोजन समिति की पूर्व मेदिनीपुर जिला शाखा की ओर से नेताजी का स्मरण किया गया । यह आयोजन नेताजी के आई सी एस डिग्री त्याग के सौ साल पूरे होने के अवसर पर किया गया। एगरा, कांथी, पटासपुर, तमलुक, नीमतौड़ी, मेचेदा व पांशकुड़ा समेत समूचे जिले में इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें छात्र समेत समाज के हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया।

श्रद्धांजलि व माल्यार्पण के साथ ही कई स्थानों पर संगोष्ठी भी आयोजित की गई । इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों में उपाध्यक्ष पूर्व मेदिनीपुर जिला कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ. एनके प्रधान, अध्यापक मधुसूदन जाना तथा संयुक्त सचिव चिन्मय घोड़ाई व अशोक माईती आदि शामिल रहे।

कोविड परिस्थिति के चलते बड़े समारोह भले न हुए हों, लेकिन सोशल मीडिया पर गान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और संगोष्ठी आदि लाइव किए गए। संगोष्ठी में विचार रखने वालों में अध्यापक मनोज गुहा , शेख अब्दुल रहीम तथा डॉ . विश्वनाथ पड़िया प्रमुख रहे। वक्ताओं ने छात्र व युवा समाज से राष्ट्र निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + eleven =