पत्रकारिता में समाचार लेखन, सम्पादन पर आभासी कार्यशाला 2 जुलाई को होगी

डॉ. प्रभु चौधरी, उज्जैन : राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा पत्रकारिता में समाचार लेखन, सम्पादन पर आभासी कार्यशाला 2 जुलाई को सायं 5 बजे आयोजित की जायेगी। यह जानकारी शिक्षक संचेतना के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि इस कार्यशाला के प्रशिक्षणार्थी राष्ट्रीय 5 प्रवक्ता प्रदेशो के 10 प्रवक्ता एवं प्रदेश 10 संयोजक एवं राष्ट्रीय-प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

आभासी संगोष्ठी के मुख्य अतिथि आशुतोष पाण्डे (कानपुर), विशिष्ट अतिथि सुवर्णा जाधव, डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, मुख्य वक्ता अनिल त्रिवेदी, विशिष्ट वक्ता अर्चना शर्मा एवं अंजना मिश्रा (भोपाल), विशेष अतिथि डॉ. बालासाहेब तोरस्कर, राकेश छोकर तथा हरेराम वाजपेयी होंगे। संगोष्ठी की अध्यक्षता डॉ. शहाबुद्दीन शेख (राष्ट्रीय मुख्य संयोजक) करेंगे। संगोष्ठी आयोजक डॉ. रश्मि चौबे, संयोजक डॉ. मुक्ता कौशिक एवं संचालक पूर्णिमा कौशिक तथा भुवनेश्वरी जायसवाल उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + two =