तृणमूल प्राथमिक शिक्षक समिति ने किया गरीबों में खाद्य सामग्री, मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण

कोलकाता : पश्चिम बंगाल तृणमूल प्राथमिक शिक्षक समिति की ओर से महामारी कोरोना के दौर में मोतीझील प्री प्राइमरी स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को खाद्य सामग्री के साथ मास्क और सैनिटाइजर वितरण किया गया । कार्यक्रम का प्रारम्भ एंटाली विधायक स्वर्णकमल साहा द्वारा बच्चों को खाद्यान्न, मास्क और सैनिटाइजर के पैकेट बांट कर किया गया । इस अवसर पर उन्होंने अपना संक्षिप्त वक्तव्य भी रखा।

उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों द्वारा किये जा रहे इस पावन कार्य में मैं शिक्षकों के साथ हूँ । शिक्षक अभी महामारी के दौर में भले ही विद्यालय न जाते हों लेकिन वे ऑनलाइन शिक्षण कर रहे हैं और जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री वितरण कर जनसामान्य से जुड़े हुए हैं। समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष पलाश साधुखान ने कहा कि शिक्षक समाज का मेरुदंड है और उसका भी सामाजिक उत्तरदायित्व है।

इसलिए हमने संगठन की ओर से महामारी कोरोना के दौर में लगभग 150 रक्तदान शिविर का आयोजन किया है और दूसरी लहर के दौरान रोजगार से प्रभावित लोगों में राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं और आगे भी यथाशक्ति करते रहेंगे  कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक समिति के उत्तर कोलकाता जिला अंतर्गत चक्र 16 के अध्यक्ष एवं उत्तर कोलकाता के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भट्टाचार्य एवं प्रबन्धन समीर साहा द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर पश्चिम बंगाल तृणमूल प्राथमिक शिक्षक समिति के चेयरमैन श्यामपद पात्र, प्रदेश महासचिव कृष्णेन्दु बिसई, सचिव सुनील देबनाथ, कोषाध्यक्ष संजीव कोले सहित उत्तर कोलकाता जिला अध्यक्ष आशीष बिस्वास, उपाध्यक्ष आफताब अहमद, प्रणब, जय और विकास प्रसाद, श्याम प्रसाद, राकेश सिंह एवं गोपाल जैसवारा सहित अन्य नेतृत्व उपस्थित थे । यह जानकारी समिति के उत्तर कोलकाता जिला महासचिव आलोक कुमार शुक्ल ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − eleven =