नालंदा। Bihar news: मिशन हरियाली नूरसराय की ओर से नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड के ग्रामीणों को 400 अमरूद और 50 कटहल का पौधा निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। सभी ग्रामीणों ने अपने पौधों को पेड़ बनाने का संकल्प किया। उल्लेखनीय है कि मिशन हरियाली नूरसराय द्वारा बिहार के नालंदा जिले में स्कूली बच्चों को पौधे निःशुल्क देकर पिछले 5 वर्षों से बारहों महीने तथा बरसात में विशेष कर वृक्षारोपण अभियान व्यापक पैमाने पर चलाया जाता है।
कोरोना के चलते पिछले 15 महीनों से स्कूल बंद रहने के कारण ग्रामीणों को भी नि:शुल्क में पौधे देखकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम निर्बाध गति से जारी रखे हुए है। मिशन हरियाली नूरसराय इन 5 वर्षों में अब तक 7 लाख 50 हजार पौधे स्कूली बच्चों और लोगों को निशुल्क उपलब्ध करवा चुकी है जिसमें ज्यादातर पौधे अब पेड़ बन चुके हैं और फल भी दे रहे हैं।