नई दिल्ली। National News : गांधी परिवार सहित कांग्रेस नेताओं के टीकाकरण पर भाजपा द्वारा उठाए जा रहे सवालों के बीच कांग्रेस ने कहा कि सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी दोनों ने कोरोना वैक्सीन ले ली है।कांग्रेस ने कहा है कि सोनिया गांधी वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुकी हैं और प्रियंका गांधी ने अपनी पहली खुराक ली है। इसके अलावा राहुल गांधी इसे डॉक्टरों की सलाह के अनुसार लेंगे, क्योंकि वह अभी-अभी कोविड से उबरे हैं।
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को विपक्ष पर सवाल उठाने की बजाय देश के नागरिकों को टीका लगाने पर ध्यान देना चाहिए। राहुल गांधी को 16 अप्रैल को टीका लगवाना था, लेकिन वह नहीं ले सके। राहुल गांधी टीकाकरण नीति के आलोचक रहे हैं और उन्होंने मांग की थी कि टीकाकरण केंद्र पर आने वाले देश के प्रत्येक नागरिक को टीका लगवाना चाहिए। साथ ही जिनके पास इंटरनेट नहीं है उन्हें भी जीवन का अधिकार है।
बता दें कि कांग्रेस की ओर से वैक्सीन को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जाने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने हाल ही में कहा था, हम सोनिया जी, राहुल जी और प्रियंका गांधी से पूछना चाहते हैं कि आप तीनों बताएं कि आपने वैक्सीन का अपना पहली और दूसरी डोज कब ली या फिर ली ही नहीं। उन्होंने कहा था कि ये सवाल केवल भाजपा का ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान का है।