Kolkata Desk : पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा झटका लगने वाला है। भाजपा के बड़े नेता मुकुल रॉय अपने बेटे सुभ्रांशु के साथ तृणमूल कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं। सूत्रों की माने तो मुकुल रॉय आज शाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पार्टी मुख्यालय में मिल सकते हैं। इस बैठक में अभिषेक बनर्जी भी मौजूद रह सकते हैं।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को मिली बड़ी जीत के बाद कई पुराने सहयोगी टीएमसी में वापस आना चाहते हैं। इसमें मुकुल रॉय का नाम सबसे ऊपर था। मुकुल रॉय भाजपा में शुभेंदु अधिकारी के बढ़ते कद से बेचैन बताए जा रहे हैं। यही वजह है कि वह अपनी पुरानी पार्टी में वापस लौटना चाहते हैं।
सौगत रॉय ने भी मुकुल की घर वापसी के संकेत दे चुके हैं। चुनाव के नतीजों के बाद ही मुकुल रॉय फिर से टीएमसी में वापस आने चाहते हैं। टीएमसी नेता सौगत रॉय ने कहा था कि ऐसे बहुत से लोग हैं जो अभिषेक बनर्जी के संपर्क में हैं और वापस आना चाहते हैं, मुझे लगता है कि पार्टी छोड़कर लौटने वालों को दो कैटिगरीज में बांटा जा सकता है, ये हैं- सॉफ्टलाइनर और हार्डलाइनर।’