उमेश तिवारी, हावड़ा। Kolkata Desk : कोविड -19 वायरस से लड़ने के लिए अब सामने आया है अंबुजा सीमेंट। बुधवार को अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन की ओर से अस्पतालों को कोरोना ने लड़ने के लिए मेडिकल सामाग्री दी। बुधवार को मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी निताई चंद्र मंडल के हाथ में फाउंडेशन के सांकराइल प्लांट हेड भीम सी. खट ने मेडिकल सामाग्री सौंपी। इस सामाग्री में 10 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, थर्मामीटर, ऑक्सी मीटर, पीपीई किट, ग्लोब्स, हैंड सैनिटाइजर, साबुन सहित अन्य कई सामान मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपी।
इस मौके पर उपस्थित कंपनी के प्रोग्राम मैनेजर पार्थो सारथी मंडल ने कहा कि कोरोना से जो लोग लड़ रहें हैं उनके लिए यह छोटी मदद है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को मेडिकल सामानों की आपूर्ति की गयी है। उन्होंने कहा कि जब-जब अस्पताल को जरूरत होगी अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन मदद के लिए तैयार है।
इस मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी निताई चंद्र मंडल ने कहा कि कोरोना के साथ लड़ाई में कई संस्थाएं सामने आ रही है। आज अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन की ओर से मेडिकल सामाग्री दी गयी है। उन्होंने फाउंडेशन के अधिकारियों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर एच आर हेड प्रशांत उपाध्याय, डॉ. अभिजीत सरकार, प्रोग्राम मैनेजर पार्थो सारथी मंडल सहित फाउंडेशन के अन्य कई कर्मचारी उपस्थित थे।