प्रदूषण मुक्त गंगा के लिए नौकयान, हावड़ा के रामकृष्णपुर घाट से बंडेल तक की जलयात्रा

उमेश तिवारी, हावड़ा। Kolkata Desk : गंगा में हो रहे प्रदूषण पिछले कई सालों से भारत सरकार और जनता के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। यह नदी उत्तर भारत की सभ्यता और संस्कृति की सबसे मजबूत आधार है। इस मजबूत आधार को खिसकता देख हावड़ा के दो नवयुवकों ने लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। मुकेश गुप्ता ने अपने एक सहयोगी रोहित साव के साथ मंगलवार को रामकृष्णपुर घाट से बंडेल तक की नौकयान शुरू की।

तीन दिवसीय इस नौकयान के सम्बन्ध में मुकेश गुप्ता ने बताया कि गंगा नदी हमलोगों के पेयजल का मुख्य आधार है। अगर गंगा न हो तो हम पानी बगैर मर जायेंगे और आज वही गंगा प्रदूषित हो गयी है। इसलिए हमारा नारा है ‘क्लीन गंगा- सेव गंगा’। अर्थात गंगा को साफ रखना और इसे बचाना हमारा उद्देश्य है।

लोग गंगा में कचरा फेंक रहे हैं, फूलमाला, प्लास्टिक बोतल फेंक रहें हैं यहाँ तक कि कई नाले सीधे गंगा में ही गिर रहा है। इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए हम ये नौकयान कर रहें हैं। उन्होंने बताया कि वे कोननगर, चूँचुड़ा, शेवड़ाफूली, हुगलीघाट होते हुए बंडेल चर्च तक नौकायन करेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − six =