मेदिनीपुर। Kharagpur Desk : चक्रवाती तूफान ‘ यास ‘ से प्रभावित इलाके के विद्यार्थियों के बीच खाता – कलम समेत अन्य पाठ्य सामग्री का वितरण ” प्रेस क्लब पूर्व एंड पश्चिम मेदिनीपुर ” के सदस्यों ने किया। कलमकारों की ओर से यह कार्यक्रम विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित किया गया। इसके पहले भी क्लब के सदस्य तूफान पीड़ितों के बीच खाद्य व अन्य राहत सामग्री का वितरण कर चुके हैं लेकिन विश्व पर्यावरण दिवस पर सदस्यों ने छात्रों की मदद का निश्चय किया।
करीब 250 लोगों को किताब, पेंसिल, कलम, साबुन, केक, बिस्कुट, मास्क और ओ आर एस पाउडर आदि दिया गया । समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों के साथ ही “विप्लवी संवाद दर्पण” के सदस्यों ने प्रेस क्लब आफ पूर्व एंड पश्चिम मेदिनीपुर के इस प्रयास की सराहना करते हुए उनकी ओर सहयोग का हाथ बढ़ाया।
इसके माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुए परिवेश के साथ ही मन को साफ रखने पर जोर दिया गया । पदाधिकारियों ने कहा कि हरियाली इंसान को आत्मिक सुख देती है । लिहाजा सांस लेते हुए प्रकृति के बारे में भी सोचना होगा ।हमें सोचना होगा कि पूरी पृथ्वी हमारा घर है।