नई दिल्ली। National Desk : भारत में लगातार तीसरे दिन कोविड के 2 लाख से कम मामले सामने आए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,52,734 नए संक्रमित सामने आए। इसके साथ ही 3,128 और लोगों ने महामारी के कारण दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी। 9 अप्रैल के बाद से यह सबसे कम संक्रमितों का आंकड़ा है, जब भारत में 1,45,384 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 10 अप्रैल को भारत में 1,52,879 नए मामले दर्ज किए गए।
अधिकांश मेट्रो शहर अभी भी महामारी की भारी लहरों से जूझ रहे हैं। हालांकि मुंबई और दिल्ली ने इस उछाल को रोक दिया है। दिल्ली में रविवार को 946, मुंबई में 1,066 और बेंगलुरु 4,734 में कोरोना के नए मामले सामने आए। इसके बाद चेन्नई में 2,689 और कोलकाता में 1,830 मामले सामने आए।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आँकड़ों से ज़ाहिर है कि देश में संक्रमण मामलों में तो कमी आ रही है लेकिन मौतों की संख्या थमती नज़र नहीं आ रही है। आईसीएमआर के आँकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 16,83,135 सैंपल्स का कोरोना टेस्ट किया गया। देश में अब कोविड-19 के कुल 2,80,47,534 मामले हैं जिनमें से 20,26,092 मामले एक्टिव हैं।
कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर कुल 3,29,100 लोगों की जान गई है और 2,56,92,342 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। पूरे देश में अब तक कुल 21,31,54,129 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।