Kolkata Desk : न्यू बैरकपुर के बिलकांदा में आग से नष्ट हुई गंजी कारखाने में जांच करने के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँच रही है। आग पर करीब 57 घंटे बाद काबू पाया गया तथा फैक्ट्री से चारों कर्मचारियों के शव को भी बरामद किया गया। गंजी कारखाने के चारों कर्मचारियों अमित सेन, सुब्रत घोष, स्वरूप घोष और तन्मय घोष के शव कथित तौर पर बरामद किए गए है।
जो पिछले तीन दिनों से फैक्ट्री के अंदर आग में फंसे हुए थे। फायर ब्रिगेड सूत्रों ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हालांकि आग से झुलसने के कारण शवों की पहचान नहीं हो पाई है।दुर्घटनास्थल पर लोगों की भीड़ को किसी भी अन्य दुर्घटना से रोकने के लिए एक निश्चित दूरी पर रहने के लिए कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि न्यू बैरकपुर स्थित गंजी कारखाने में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई थी। 24 फायर इंजनों की कड़ी मशक्कत के बाद करीब 57 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। इसी इमारत के पीछे एक दवा का गोदाम था। जहां स्टॉक में काफी सैनिटाइजर मौजूद थे। यही वजह है कि आग काफी तेजी से फैल गई, ऐसा ही फायर ब्रिगेड के कर्मियों का कहना है। साथ ही यास के चलते भी हवाएं काफी तेज चल रही थी, इससे भी आग को तेजी से फैलने में मदद मिली।