IIt Kharagpur

कोरोना संकट : आईआईटी खड़गपुर में ‘वर्क फ्रॉम होम’

खड़गपुर, संवाददाता : कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलाव के मद्देनजर आइआइटी खड़गपुर को शुक्रवार से 23 मई तक के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है । मंगलवार को भी 20 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस आशय की निर्देशिका संस्थान की ओर से जारी की गई। बुधवार को संस्थान की ओर से जारी विग्यपति के मुताबिक जरूरी परिसेवा को छोड़ इस अवधि में कैंपस पूरी तरह से बंद रहेगा।

छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन होगी। संस्थान के प्राध्यापक व शिक्षा कर्मी व अन्य सभी कर्मचारी वर्क फर्ाम होम करेंगे। केवल जरूरी परिसेवा से जुड़े लोग ही कैंपस में प्रवेश कर अपना कार्य कर सकेंगे। विशेष परिस्थितियों को छोड़ कैंपस में आने और जाने की मनाही होगी। कैंपस के भीतर स्थित दुकानें कोरोना गाइड लाइन के अनुसार खुलेगी।

कैंपस के भीतर स्थित पार्लर, रेस्तरां, जिम व स्विमिंग पुल आदि इस अवधि में बंद रहेंगे। इस काल अवधि किसी भी प्रकार की गतिविधियों पर रेक रहेगी। स्वच्छता के नियमों का पालन हर हाल में करना होगा। वर्ना कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें शहर में कोरोना पॉजिटिव आने वालों में अधिसंख्य संस्थान और रेलवे से जुड़े लोग पाए जाते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 6 =