कोरोना के हालात देख चुनाव आयोग ने लोकसभा की तीन, विधानसभा की 8 सीटों पर उपचुनाव टाला

नई दिल्ली। Corona in India : निर्वाचन आयोग ने देश में कोविड-19 के मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए लोकसभा की तीन और विधानसभा की आठ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को टालने का फैसला बुधवार को लिया। चुनाव आयोग ने कहा कि महामारी की स्थिति में सुधार होने तक चुनावी प्रक्रिया शुरू करना उचित नहीं होगा।

आयोग ने कहा कि लोकसभा की तीन सीटें दादरा नगर हवेली, खंडवा (मध्य प्रदेश) और मंडी (हिमाचल प्रदेश) रिक्त हैं। वहीं विधानसभा की आठ सीटें… कालका और ऐलनाबाद (हरियाणा), वल्लभनगर (राजस्थान), सिंगड़ी (कर्नाटक), राजबाला और मावरिनक्नेंग (मेघालय), फतेहपुर (हिमाचल प्रदेश) और बडवेल (आंध प्रदेश) खाली हैं।

मद्रास हाई कोर्ट टिप्पणी से आहत चुनाव आयोग की सुप्रीम कोर्ट ने सहलाई पीठ, कहा- खुले मन से समझें अदालत की बात आयोग ने अभी तक स्थगित उपचुनावों के लिए कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है। आयोग ने कहा कि कुछ और भी सीटें खाली हैं जिनके लिए रिपोर्ट और अधिसूचना का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + sixteen =