मुंबई। Bollywood News : देश के सबसे बड़े और चर्चित टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 14 की विनर रही रुबीना दिलैक भी कोरोना की चपेट में आ गई है। इसकी खबर स्वयं रुबीना दिलैक ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से दी है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि रुबीना को संक्रमण कैसे हुआ। रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से उनके साथ संपर्क में आए लोगों से कोरोना की जांच कराने की भी अपील की है।
वही रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- “मैं भी अब एक माह पश्चात् प्लाज्मा डोनेट करने के लिए एलिजिबल हो जाऊंगी। टेस्ट पॉजिटिव आया है। 17 दिनों के लिए होम क्वारंटीन बीते 5 से 7 दिनों में जो भी लोग मेरे कांटेक्ट में आए हैं, कृपया अपनी जांच करवाएं।”
रुबीना के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी मिलने के पश्चात् उनके प्रशंसक और दोस्त परेशान हो गए हैं। सभी रुबीना के पोस्ट पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।