बीजिंग । पेइचिंग में 30 मार्च की रात 12 बजे से विश्व की सबसे बड़ी दूरबीन (फास्ट) औपचारिक रूप से विश्व के लिए खुल गई, जिससे चीन के अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान जगत के साथ सहयोग को मजबूत करने की इच्छा जाहिर हुई है। गौरतलब है कि चीन के पास फास्ट का स्वतंत्र बौद्धिक संपदा अधिकार है। इसका संचालन शुरू होने के बाद यह दूरबीन सुव्यवस्थित व स्थिर रूप से काम कर रही है। इसके द्वारा ढूंढ़े गए पलसरों की कुल संख्या 300 तक जा पहुंची है। साथ ही, तेज रेडियो आवृत्ति के पक्ष में महत्वपूर्ण उपलब्धियां भी हासिल हुई हैं।
पेइचिंग समयानुसार 30 मार्च की रात 12 बजे से फास्ट ने दुनियाभर के खगोलविदों को आवेदन देने के लिए आमंत्रित किया था। फास्ट के मुख्य इंजीनियर च्यांग फंग ने कहा, “पहली खेप के विदेशी आवेदनों की अवधि डेढ़ महीना रहेगी। आवेदक सबसे पहले हमारी वेबसाइट पर पंजीकृत करेंगे, कुछ व्यक्तिगत सूचनाएं और विज्ञान में अपने लक्ष्य, योजना आदि भरेंगे। बाद में हम इसकी समीक्षा करेंगे और 20 जुलाई को समीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे।”
(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)