भोजपुरी फ़िल्म दिल तुझको पुकारें की शूटिंग धनबाद में जोर शोर से हैं जारी

मैथन (धनबाद) : देश की कोयला राजधानी धनबाद में इन दिनों श्याम फ़िल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माणधीन भोजपुरी फ़िल्म दिल तुझको पुकारें की शूटिंग लगातार जारी हैं। बीतें कई दिनों से मैथन सहित धनबाद के विभिन्न स्थलों पर इस फ़िल्म की शूटिंग हो रही हैं।जिसमें भोजपुरी जगत के कई लोकप्रिय व चर्चित कलाकार उपस्तिथ हैं। यह एक पारिवारिक व मनोरंजक फ़िल्म हैं,जो प्रेम कहानी पर आधारित हैं।जिसमें एक्शन,रोमांस,कॉमेडी दर्शकों को भरपूर देखने को मिलेगा।फ़िल्म के मुख्य नायक अर्धांगिनी चर्चित अभिनेता सूरज सम्राट हैं,जिनकी कई फिल्में रिलीज हैं और कई रिलीज के कगार पर हैं।

फ़िल्म की मुख्य नायिका तनु श्री हैं, जो भोजपुरी फ़िल्म जगत की एक लोकप्रिय व चर्चित अभिनेत्री हैं।जिनकी कई भोजपुरी फिल्में रिलीज हैं।इसके अतिरिक्त कई चर्चित कलाकार अयाज खान,के.के गोस्वामी,राजकपूर शाही,श्रद्धा नवल,विद्या सिंह,मिथिलेश सिंह,बंधु खन्ना,धामा वर्मा,राहुल श्रीवास्तव,साहब लालधारी,सत्यम कुमार व अन्य इस फ़िल्म में अभिनय करेंगे।फ़िल्म की शूटिंग इस माह के अंत तक समाप्त हो जाएगी।जबकि,फ़िल्म दर्शकों को आगमी समय में बहुत जल्द देखने को मिलेगी।

इस फ़िल्म के निर्माता श्याम फ़िल्म एंटरटेनमेंट, निर्देशक श्याम सुंदर, मुख्य सहायक निर्देशक चंदन कश्यप,एक्शन डायरेक्टर श्रवण, लेखक रामचंद्र सिंह, गीतकार पंकज प्रियदर्शी, संगीतकार छोटे बाबा, डीओपी एम नागेंद्र, कोरियोग्राफर संतोष सर्वदर्शी, कार्यकारी निर्माता संजय कुमार, पीआरओ रामचंद्र यादव व कुमार युडी और मीडिया पार्टनर पॉलीवुड सिनेमा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + six =