West Bengal Assembly Election : चुनाव आयोग ने रविवार को अपने फैसले में कहा कि ममता बनर्जी के ऊपर हमला नहीं हुआ था, बुधवार को हुआ हादसा सुरक्षा में चूक का नतीजा था। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल नेता ममता बनर्जी पर हमले के आरोपों से इनकार किया है। राज्य सरकार और अपने दो सर्वेक्षकों की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद चुनाव आयोग रविवार को इस नतीजे पर पहुंचा। आयोग के अनुसार ममता बनर्जी की सुरक्षा में हुई चूक की वजह से उन्हें पैर में चोट आई थी।
सूत्रों का कहना है कि आयोग इस मामले में निर्देश जारी करेगा। उनका कहना है कि स्टार कैंपेनर होने के बाद भी ममता बनर्जी बुलेट प्रूफ कार या बख्तरबंद कार का इस्तेमाल नहीं कर रही थीं। उनकी सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोगों की यह बड़ी भूल है।
बुधवार को गिर गईं थीं ममता : बुधवार को ममता बनर्जी जब नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल करने के बाद चुनाव प्रचार कर रही थीं उस समय वह गिर गईं। इस घटना में उनके बाएं पैर और कमर में चोट आई थी। लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें अज्ञात लोगों ने धक्का मारा था। चुनाव आयोग के स्पेशल ऑब्जर्वर ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि वहां (नंदीग्राम) ममता बनर्जी के काफिले पर हमले का कोई सबूत नहीं है। साथ ही कहा कि उस समय मुख्यमंत्री के साथ पर्याप्त सुरक्षा थी और वे उससे घिरीं हुई थीं।