Bengal Election : उम्मीदवारों की घोषणा होते ही जंगल महल में राजनीतिक तपिश बढ़ी

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : राजनैतिक दलों द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी करते ही जंगल महल में चुनावी तपिश ने असर दिखाना शुरू कर दिया। खड़गपुर तहसील के सबंग विधानसभा क्षेत्र से सांसद डॉ . मानस भुइयां को उम्मीदवार घोषित करते ही टीएमसी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया। पिंगला के जलचक में कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार करते हुए डॉ. भुइयां ने कहा ” नेत्री ने मुझे राज्यसभा भेजा था , अब यदि उन्हें लगता है कि मुझे विधानसभा का चुनाव लड़ना है तो मैं अनुशासित सिपाही की तरह इसके लिए सहर्ष तैयार हूं। मुझे उम्मीद है सबंग की जनता मुझे निराश नहीं करेगी।

दूसरी ओर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल तहसील के तीन विधानसभा क्षेत्रों से नामांकन को एसयूसीआई कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में घाटाल एसडीओ आफिस पहुंचे। जुलूस में दलीय उम्मीदवार अंजन जाना ( घाटाल ), जगदीश मंडल ( दासपुर ) तथा अक्षय खान ( चंद्रकोणा ) शामिल थे। नेताओं ने सांप्रदायिक ताकतों और श्रमिक व किसान विरोधियों को परास्त करने के लिए पार्टी उम्मीदवारों को जिताने की अपील लोगों से की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − twenty =