बंगाल विधानसभा चुनाव : हावड़ा के जिला शासक ने प्रशासन की तैयारियों का प्रस्तुत किया लेखा जोखा

उमेश तिवारी, हावड़ा : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में हावड़ा जिला शासक ने एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला शासक मुक्ता आर्य ने कहा कि हावड़ा में 2 फेज में विधानसभा चुनाव होने हैं। फेज 3 में विधानसभा न. 177, 178, 179, 180, 181, 182 और 183 में चुनाव कराएं जाएंगे। जिसमें कुल पोलिंग स्टेशनों की संख्या 2432 और फेज 4 में कुल पोलिंग स्टेशंस की संख्या 3124 है। उन्होंने बताया कि फेस 3 के लिए नामांकन जमा करने की तारीख 12 मार्च से 19 अप्रैल है।

नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 22 मार्च है। फेस 3 में मतदान 6 अप्रैल को होने हैं। वहीं दूसरी ओर उन्होंने बताया कि फेज 4 में जिसमें विधानसभा संख्या 169, 170, 171, 172, 173, 174, 175, 176 और 184 है। इन विधानसभाओं के उम्मीदवारों के लिए नामांकन की तारीख 16 मार्च से 23 मार्च तक है। नामांकन वापस लेने की तारीख 26 मार्च है। यहां फेज 4 का चुनाव 10 अप्रैल को होने हैं। मतगणना 2 मई को की जाएगी।

जिला शासक मुक्ता आर्या ने बताया कि इस बार हावड़ा में मतदान कक्ष ग्राउंड फ्लोर अर्थात निचले तल्ले में बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई जगहों में महिला पोलिंग स्टेशन भी बनाया जायेगा। जहाँ महिलाएं वोट डाल सकेंगी। ज्ञात हो कि हावड़ा की कुल जनसंख्या 5463761 है। जिनमे से पुरुषों की संख्या 2846171, महिलाओं की 2617482 और तीसरे लिंग की संख्या 108 है। यहाँ कुल मतदाताओं की संख्या 3998163 है। पुरुष मतदाता 2051496, महिला मतदाता 1946561 और तीसरे लिंग की संख्या 106 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 3 =