संवाददाता : प्रदूषण मुक्त देश – समाज की संकल्पना को साकार करने के लिए कुंभकारों ने कोलकाता में पद यात्रा निकाली। वेस्ट बंगाल अर्थपॉट मेकर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले निकाली गई इस पद यात्रा में एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन लाल प्रजापति समेत बड़ी संख्या में सदस्य शामिल रहे । महानगर के मौलाली स्थित रामलीला मैदान से निकाली गई इस यात्रा में शामिल लोग तरह – तरह के नारे लिखी तख्तियां और झांकियों के साथ थे।
जिसके साथ उन्होंने इलाके की परिक्रमा की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्वस्थ समाज की संरचना तभी हो सकती है जब हम प्लास्टिक समेत अन्य तमाम तरह के प्रदूषण से बचें। इसमें हर किसी का सहयोग आवश्यक है। रैली राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम के यहां खत्म हुई। जहां मंत्री ने आश्वस्त किया कि इस गम्भीर मुद्दे पर जल्द ही कड़े कदम उठाए जाएंगे। प्लास्टिक से हो रहे नुकसान को जल्द से जल्द रोकना बहुत जरूरी है। इस दिशा में जल्द ही कोई निर्णायक कदम उठाए जाएंगे।