धर्मतला (Howrah) पल्लीवासी वृंद ने की श्रद्धालुओं सेवा

उमेश तिवारी, हावड़ा : बांधाघाट, सलकिया अंचल के 482 वर्ष प्राचीन ऐतिहासिक शीतला माता स्नान यात्रा में भाग लेनेवाले श्रद्धालुओं की सेवा धर्मतला पल्लीवासी वृंद के सदस्यों ने जमकर की। संस्था की ओर से पिछले 20 वर्षों से धर्मतला रोड में शिविर लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा करने का कार्य जारी है। संस्था के सचिव पप्पू साना ने बताया कि श्रद्धालुओं की सेवा करना ही हमारा उद्देश्य है। इस शिविर के माध्यम से लोगों को पानी, शरबत, फ्रूटी, टॉफी का वितरण किया गया और जो व्रतधारी हैं उनके लिए डाभ की भी व्यवस्था की गयी है।

इस मौके पर संस्था के सभी सदस्य सेवा कार्यों में सक्रिय थे। उल्लेखनीय है कि शीतला माता स्नान यात्रा के दर्शनार्थियों की सेवा के लिए सलकिया अंचल के बाबूडांगा, मुर्गीहाटा, नंदीबागान के अलावे घुसड़ी अंचल आदि स्थानों पर भी सेवा शिविर के द्वारा श्रद्धालुओं की सेवा की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *