हुगली (Hooghly) : नेहरू युवा केंद्र हुगली की नमामि गंगे परियोजना ( Namami Gange Project) के तहत आज कूडे़दान लगाया गया । गंगा दूतों की अपनी प्रटेष्टा से। इससे मा गंगा मे प्लास्टिक सामग्री ना जाए। पूजा की सामग्री भी माम गंगा मे ना फेंके जाए। इस विषय मे गंगा गाँव मे सभी गंगा दूत गराममवासियों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया ।गंगा मे कूड़ा फेंकने पर सिर्फ मां गंगा ही नहीं गंगा मे रहने वाले विभिन्न प्राणियों के भी संरक्षण के बारे मे समझाया गया । गुप्तिपाड़ा पंचायत के सदस्य उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि गंगा को प्रदूषण मुक्त कैसे रखा जाए, जलीय जीवन और पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा कैसे की जाए।
इसके अलावा भी शपथ पठन, निबंध प्रतियोगिता, रैली, नुक्कड़ नाटक, संरक्षण से संबंधित कहानी आदि का आयोजन किया गया। इसके साथ ही वर्षा जल संरक्षण, विभिन्न सहायक नदियों के संरक्षण, स्वस्थ वन आदि जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाती है।सभी गंगा दूत इस गतिविधि में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया है।